डॉ रमन सिंह के ऐतिहासिक जीत पर संस्कार श्रद्धांजलि संस्था के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने बधाई दी

Uncategorized
Spread the love

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को राजनांदगांव से चौथी बार सबसे बड़ी जीत हासिल कर विधायक बनने पर नगर की संस्था संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने अपनी पुरी टीम सहित रायपुर निवास में जाकर उनका अभिनंदन करके बधाई दी।

इस मुलाकात में श्री भट्टड ने चर्चा के दोरान दिव्यांगजनो को रेलवे कंसेशन यूनिक कार्ड शिविर राजनांदगांव स्टेशन में आयोजित करने के साथ ही पांच वर्ष से रुके हुए रेलवे विकास के तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए माल गोदाम में बनने वाले नए प्लेट फार्म, महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टापेज, राजनांदगांव को नागपुर जोन से हटाकर बिलासपुर जोन में शामिल के साथ ही उसलापुर रेल मार्ग खेरागढ़ कवर्धा रेलवे लाइन निर्माण को शीघ्रता से शुरू करने की मांग पर डॉ सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा की वे राजनांदगांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सभी अधूरे निर्वाण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जायेंगे। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष दृष्टिहीन प्रो डी एल देवांगन मनोज शुक्ला सुधा पवार नरेन्द्र तायवाढे पदमा साहू कुलदीप देवांगन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.