राजनांदगांव 6 जून। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर सांसद संतोष पांडे ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान राजनांदगांव डाक विभाग के उप संभाग को पूर्ण संभाग का दर्जा दिए जाने के विषय को उठाया है।
राजनांदगांव डाक विभाग के उप संभाग को पूर्ण संभाग के दर्जा दिए जाने की मांग राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने लोकसभा के शून्य काल में रखी है। उन्होंने लोकसभा में इस आशाय को लेकर कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र राजनांदगाँव में डाक विभाग का उपसंभाग है, किंतु संभागीय कार्यालय अन्यत्र जिला भिलाई (दुर्ग) मे होने के कारण राजनांदगांव जिला सहित आसपास के अन्य जिले व लोकसभा क्षेत्र के नागरिक एवं कर्मचारी डाक विभाग से संबंधित कार्य हेतु भिलाई (दुर्ग) पर निर्भर रहते है। उन्होंने कहा कि डाक संभाग कार्यालय दूरस्थ होने के कारण आम जनता का समय और आवागमन में पैसा दोनो बर्बाद होता है। उन्होंने अवगत कराया है कि राजनांदगांव उपसंभाग अंतर्गत वर्तमान मे जिला कबीरधाम, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जिला मोहला-मानपुर-चौकी जो कि पूर्णता आदिवासी जिला भी है, विकासखंड डोंगरगढ़ व डोंगरगांव, उपसंभाग के रूप मे कार्यरत है। उक्त सभी उपसंभाग की दुरी राजनांदगांव जिला मुख्यालय से समीप है, किन्तु वर्तमान सम्भ्गीय कार्यालय की औसत दुरी सभी जिलो से 120 किमी है| उन्होंने लोकसभा में उक्त उपसंभागो को जोड़कर राजनांदगांव को पूर्ण संभाग का दर्जा देने निवेदन किया है। संभाग बन जाने से डाक विभाग से संबंधित समस्त कार्य राजनांदगांव से होने लगेगा तथा सम्पूर्ण कार्य में अनावश्यक विलंब ना होकर कार्य त्वरित गति से होने लगेगा|