जन जागरूकता के लिए शिवगंगा महाआरती की 65वीं कडी़ का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़
Spread the love

संवाददाता – हफीज़ खान

राजनांदगांव 08 फरवरी। नदियों के संरक्षण, संवर्धन , पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर जन जागरूकता के लिए प्रति माह की प्रदोष तिथि पर आयोजित होने वाली शिवगंगा महा आरती की 65वीं कड़ी का आयोजन बुधवार की देर शाम मोहरा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की।


दूषित होती नदियों को संरक्षित कर जल बचाने का संदेश लेकर नदियों के संरक्षण संवर्धन के उद्देश्य से प्रति माह की प्रदोष तिथि पर आयोजित होने वाली शिवगंगा महा आरती की 65वीं कड़ी का आयोजन बुधवार की देर शाम मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर शामिल होकर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ और मां गंगा की महा आरती करते हुए जन जागरूकता फैलाया और देश, प्रदेश की तरक्की एवं खुशहाली की कामना की। शिव गंगा महा आरती के माध्यम से श्रद्धालुओं ने दूषित होती नदियों को सहजने का संदेश दिया।

राजनांदगांव के वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा द्वारा नदियों के प्रति जागरूकता को आध्यात्मिक रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिवगंगा में आरती की शुरुआत की गई। प्रति माह प्रदोष तिथि पर शिवगंगा महा आरती समिति एवं द ट्रायो परिवार द्वारा आयोजन संपन्न कराया जाता है। नदियों के महत्व को धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से लोगों को समझने के उद्देश्य से इस आयोजन को किया जा रहा है, ताकि नदियों के प्रति लोगों की जागरूकता बढे़ और दुषित होकर विलुप्त हो रही नदियों का संरक्षण किया जा सके। शिवगंगा महा आरती के अवसर पर शिवगंगा महा आरती के संस्थापक आलोक शर्मा, पंडित अनिल तिवारी, पत्रकार अंकालू साहू , मीरा प्रजापति,पिंकी प्रजापति, मनीष द्विवेदी, किशोर माहेश्वरी के अलावा अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.