योग समिति ने किया मुस्लिम भाइयों का सम्मान

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

संवाददाता – करण सिंह ठाकुर 

छुईखदान। शहिद नगरी छुईखदान अपने गंगा जमीनी तहजीब को लेकर सदैव चर्चा रहा है l नगर की योग समिति के द्वारा योग केंद्र में योग साधकों द्वारा आपसी भाई चारे और प्यार को बांटने का त्यौहार ईद उल फितर के अवसर पर मुस्लिम भाइयों को ईद का मुबारक बाद और फूलमाला से स्वागत कर सम्मान दिया गया l

कार्यक्रम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल जैन के आथित्य में मुस्लिम समाज हाजी यूसुफ सोलंकी जिला मुस्लिम अध्यक्ष सज्जाक खान हाजी आजम खान इब्राहिम खान परदेशी खान अफसर खान का पहले फूलमाला से स्वागत किया गया और देश भक्ति गीत अए वतन अए वतन हम जिएंगे और मरेंगे अए वतन तेरे लिए गीत गाकर कार्यक्रम का स्वागत कर सबका मन मोह लिया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री शांतिलाल जैन ने कहा कि हमारा नगर शुरू से गंगा जमीनी तहजीब का मिशाल रहा है, हमे ईद का इंतजार रहता है की ईद कब आयेगी,और हमको मुसलमान भाइयों के घर सेवईया खाने को जाने मिलेगा, ठीक उसी प्रकार से जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने कहा कि हमारे नगर में सभी धर्मो के लोगो का रहना होता है,यहां ईद और दीपावली की धूम रहती है हम सभी नगर वासी त्योहार को अमनो शुकून के साथ मनाते है l ईद की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व त्याग और अपने मजहब के प्रति समर्पण को दर्शाता है l एक इंसान को अपनी इन्सानियत के लिए इच्छाओ का त्याग कर बेहतर समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए l

कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की ओर से प्रमुख रूप से हाजी युसुफ सोलंकी, जिला मुस्लिम समाज अध्यक्ष सज्जाक खान,हाजी शेख आजम, अफसर खान, परदेशी खान, इब्राहिम खान,निजमुद्दीन खान, मोहम्मद अर्श, मोहम्मद आज़म, अक्श खान सहित मुस्लिम समाज सहित योग प्रशिक्षक मोहन जंघेल,अशोक चंद्राकर, समाज सेवी शांति लाल जैन, रविशंकर बसोंड,सूरज यादव, छन्नूलाल कुंभकार, माधव देवांगन,सोहन पाल, कुंभ लाल जंघेल, नंदकुमार चंदेल, मानिक श्री वास, खेमीन ध्रुव, मुकेश वर्मा,यशवंत वर्मा, पंकज, अश्वनी,इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अशोक चंद्राकर ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published.