-
*हिंसा के बाद बेहतर कानून व्यवस्था के लिए बलौदा बाजार की कमान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को*
बलौदा बाजार जिले के नए एसपी के रूप में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बलौदा बाजार में हुई हिंसा के बाद वहां के पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटा दिया गया था। वहीं बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए विजय अग्रवाल को बलौदा बाजार की कमान सौंपी गई है। विजय अग्रवाल अपनी सटीक रणनीति और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इससे पहले ऑपरेशन विश्वास जैसी मुहिम चला कर कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाया है। बलौदा बाजार हिंसा के बाद पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को यहां शांति व्यवस्था कायम करने के लिए तत्काल प्रभार दे दिया गया है। हिंसा में जल चुके पुलिस अधीक्षक कार्यालय नहीं होने के बावजूद विजय अग्रवाल ने सीएसपी कार्यालय से ही अपना कार्य भार ग्रहण करते हुए मोर्चा संभाल लिया है। तो वहीं क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में ढीलाई नहीं बरतने को लेकर अन्य पुलिस अधिकारियों को समझाइए दी है। वही हिंसा में शामिल लोगों की पहचान बिना किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान किया बिना करने को लेकर हिदायत दी है।