राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने प्रदेश टीम चयनित खेलो इंडिया 2022 पंचकुला हरियाणा में दिनांक 03.06.2022 से 10.06.20-2 में आयोजन हो रहा है इस आयोजन में व्हालीबाल खेल में छत्तीसगढ़ की टीम भी भाग ले रही है। आयोजन में प्रदेश टीम में राजनांदगांव जिले के 3 बालक का चयन हुआ है । जो प्रदेश का प्रतिनिधित्व पंचकुला हरियाणा में कर रहे है । 1. अभिषेक दिक्षीत आ O राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित डोंगरगांव जो कि बहुत ही गरीब परिवार से उभारकर आया है । इनके पिताजी डोंगरगांव में होटल में मजदूरी करते है । खेल को देखते हुये राजनांदगांव जिला व्हालीबाल संघ राजनांदगांव द्वारा राजनांदगांव में रख कर प्रतिदिन अभ्यास कराया गया । उसके आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई । आज वह प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा है । 2. श्री महेन्द्र धुर्वे आ ० श्री धर्मपाल सिंह धुर्वे , इनके पिता धर्मपाल धुर्वे किसान है । इस बालक को व्हालीबाल खेल अपनी मां संध्या धुर्वे राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मौसी रेखा पदम अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी के सानिध्य में प्राप्त हुआ है । संध्या धुर्वे स्थानीय पुलिस लाईन प्रधान आरक्षक है श्री महेन्द्र 15 वर्ष अल्पायु में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर राह है । यह भी प्रतिदिन स्थानीय स्टेट हाई स्कूल राजनांदगांव स्थित व्हालीबाल मैदान में नियमित रूप से अभ्यास करता है । श्री महेन्द्र राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता नियमित रूप से प्रदेश प्रतिनिधित्व कर रहा है । 3. श्री डोमन मंडावी आ ० श्री राधेलाल मंडावी इनके पिता स्थानीय पुलिस लाईन प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत है । यह बालक की प्रतिभा की पहचान करेला गढ़ खैरागढ़ से गई । इस बालक को कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुये नियमित अभ्यास से अपनी प्रतिभा को निखारा और आज वह प्रदेश के टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है । यह बालक यूथ नेशनल स्कूल नेशनल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुका है ।
उपरोक्त बालको को जिला व्हालीबाल संघ के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह गरचा रेखा पदम श्री अब्दुल हकीम श्री गुरुजिन्दर गरेवाल श्रीमती संध्या धुर्वे श्री शदर युनूस श्री दिलीप हटटवार श्रीमती ममता गुप्ता श्री समर अब्बास श्री तुलसी सिन्हा , बेन्जमिन एवं संघ के सदस्यों द्वारा बधाई एवं शुभकामना दी गई उक्त आशय की जानकारी संघ के सचिव आबिद बेग द्वारा दी गई ।