स्टेट बैंक द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान

Rajnandgaon Uncategorized
Spread the love
  1. *धरती मां को हरा भरा रखने, स्टेट बैंक द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान*

राजनांदगांव। पर्यावरण जागरूक का संदेश लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्ह्नन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आज भारतीय स्टेटस बैंक की मुख्य शाखा द्वारा शहर के बाईपास रोड के समीप वृक्षारोपण अभियान चलाया गाया। जहां उपस्थित लोगों ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर धरती माता के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
भारती स्टेट बैंक राजनांदगांव की मुख्य शाखा द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शहर के पेन्ड्री बाईपास रोड के समीप कार्यक्रम का आयोजन करते हुए विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के साथ ही जाल और जीवन के लिए आवश्यक वृक्षों का महत्व बताया।
पेन्ड्री बाईपास क्षेत्र में आयोजित एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक वरुण शुक्ला, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अतुल चोपड़ा, नरेश बैद, रणविजय सिंह, पार्षद गगन आईच, पार्षद विनय झा सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।

*मां का आंचल और पेड़ की छांव में जीवन का सुकून*

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक वरूण शुक्ला ने कहा कि वृक्ष भी मां के आंचल की तरह होते हैं, मां का प्यार और एक पेड़ की छांव, जीवन भर शीतलता की सूकुन का अहसास कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.