शिक्षक समग्र फेडरेशन और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

Rajnandgaon Uncategorized
Spread the love

राजनांदगाँव – शिक्षक समग्र फेडरेशन और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजनंदगांव शहर के एक निजी होटल में किया गया। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया गया।

एसबीआई और शिक्षक समग्र फेडरेशन के सहयोग से आयोजित शिक्षक सम्मान शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक वरुण शुक्ला ने स्टेट बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों का सम्मान करते हुए उन्हें बताया कि स्टेट बैंक में सैलरी पैकेज, हेल्थ इंश्योरेंस जैसे कई योजना है। उन्होंने बताया कि बैंक में आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था है। जहां बुजुर्गों के लिए अलग काउंटर और सैलरी अकाउंट के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं। वहीं शिक्षक सम्मान को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी सतीश व्यौहरे ने कहा कि शिक्षक सम्मान के आयोजन में शिक्षकों को एसबीआई से जोड़ने के फायदे बताए गए।
शहर के निजी होटल में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक गण शामिल हुए। इस दौरान उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.