अवैध शराब परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक, जिला राजनांदगांव श्री संतोष सिंह(भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्री जय प्रकाश बड़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री कृष्णा पटेल एवं निरीक्षक श्री केसरीचंद साहू के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 07.05.2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत जुर्म जरायम पतासाजी हेतु टीम बनाकर रवाना की गई थी, इस दौरान मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति हरा रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एपी 7994 एचएफ डीलक्स में सफेद थैला के अंदर अवैध शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राम बागनदी और भट्टी रोड से आ रही है की सूचना पर हाईस्कूल पुलिया के पास पहुंच पर शराब रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी उमेश कुमार निर्मलकर पिता चमनलाल निर्मलकर उम्र 48 साल साकिन बागनदी जिला राजनांदगांव के कब्जे से 40 नग पव्वा छत्तीसगढ़ निर्मित देसी शराब प्रत्येक में 180ml भरा हुआ जुमला शराब 7 लीटर 200ml कीमती ₹3200 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 08 एपी 7994 कीमती ₹70000 मिला मौके पर संपूर्ण विधिवत कार्यवाही किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध सदर का पाये जाने से आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 41/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबंद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में, प्र0 आरक्षक क्रमांक 750 प्रदीप लकड़ा, आरक्षक 91 रमेश कतलाम, आरक्षक 164 शिवचरण मंडावी, आरक्षक 1547 भुनेश्वर ध्रुव, आरक्षक 1720 आसाराम मंडावी, आरक्षक 167 सुनील नवरत्न का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.