डोंगरगांव – आतरगावं निवासी धनेश्वर साहू ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी । डोंगरगांव पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुची और जांच में जुट गई। जहॉ घटना की जांच करते हुए पुछताछ के दौरान प्रार्थी रामचंद्र लाउत्रे ने बताया कि दिनांक 07.05.2022 के करीबन 1.30 बजे दोपहर को चितरंजन साहू ने प्रार्थी के घर में आकर बताया कि उसके भाई धनेश्वर साहू ने अपने पत्नी रोशनी साहू का मर्डर कर दिया है तब धनेश्वर साहू के घर जाकर देखा तो रोशनी साहू का शव सामने वाले कमरे मे पड़ा था उसके गले में गहरा घाव था घर के कमरे में चारो तरफ खून फैला था एंव दिवाल मे भी खून के छिंटे लगे थे एंव कमरे के फर्श में खून फैला था। घर के आंगन मे धनेश्वर साहू बैठा था ! जिसके कपड़े मे खून ही खून लगा था हाथ पैर मे भी खून लगा हुआ है एंव कमरे मे लाश के पास लकड़ी का बैंठ लगा बसुला रखा है जिसमें खून लगा हुआ था ! पुछने पर धनेश्वर साहू ने बताया कि मैने इसी बसुला से अपनी पत्नी की हत्या करने की नियत से मारा हूं । धनेश्वर साहू ने बसुला से अपने पत्नी की गले मे मारकर हत्या किया है। थाना डोंगरगांव में अप0क्र0 214/2022 धारा 302 भादवि0 का अपराध कायम कर आरोपी पति धनेश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
