राजनांदगांव । जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफज़ल अली व उपाध्यक्ष विक्की पटेल ने महापौर हेमा देशमुख की मौजूदगी में वार्डवासियों औऱ कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ पंडित दीनदयाल नगर हाउसिंग बोर्ड में किया वृक्षारोपण,
सैय्यद अफज़ल अली ने कहा प्राचीन काल में हमारे धर्म ग्रंथो में पेड़ो को ईश्वर के तुल्य माना गया है। पेड़ो की पूजा की गई है, पेड़ो में ईश्वर का वास होना बताया गया है, पेड़ो से पर्यावरण की रक्षा होती है, इसलिए हमें पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, इससे हमारी धरती पुनः हरी भरी हो जायेगी। जमीन में गड्डा खोदकर पौधा लगाने में एक मिनिट से भी कम का समय लगता है पर देखरेख में बहोत समय इसलिए उतने ही पौधे लगाये जितनी देखरेख हो सके।
श्री अफजल ने कहा चिखली स्थित दीनदयाल नगर में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विक्की पटेल की सार्थक पहल पर एक पुराने गार्डन को साफ़ कर आज हमने कुछ पौधे लगाए हैं ,ग्लोबल वार्मिंग, प्राकृतिक असंतुलन और बेतहाशा प्रदूषण के इस दौर में पेड़ लगाने से अधिक सकारात्मक काम कुछ और नहीं हो सकता। अगर आपके पेड़ पौधे लगाने लायक जगह उपलब्ध हो तो पेड़-पौधे ज़रूर लगाएँ! यह पर्यावरण की रक्षा में आपका छोटा सा योगदान भी होगा और आसपास के परिवेश को हरा भरा और सुंदर व खुशनुमा होगा।पेड़ शुद्ध हवा और छाँव देने के साथ साथ वातावरण में गर्मी भी कम करते हैं।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद अरविंद वर्मा, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विमल अग्रवाल, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विक्की पटेल, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष खिलेस्वर पाल,युवा नेता अरशद खान,आनन्द देवांगन,कालू दरयानी, बल्देव सिंह बैश, संतोष पांडे, सुरेश सचदेवा, सन्तोष वर्मा सोनी जी,वार्ड की प्रभुत्व महिलाएं एवं कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।
