संवाददाता – करण सिंह ठाकुर
छुईखदान। वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं वृक्षों के महत्व से जनमानस को परिचित कराने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे कृष्ण कुंज की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंसा अनुरूप कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश सहित छुई खदान नगर पंचायत में कृष्ण कुंज का शुभारंभ विधायक यशोदा वर्मा,अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में कृष्ण कुंज का शुभारंभ वार्ड नंबर 15 वैष्णव देवी मंदिर के पीछे स्वीकृत किया गया.
वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं वृक्षों के महत्व से जनमानस को परिचित कराने के लिए शासन द्वारा कृष्ण कुंज की पहल की गई है प्राचीन परंपरागत वृक्ष हमारे अमूल्य विरासत हैं,नगरीय क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर वृक्षा रोपण करने तथा संवर्धन करने एवं सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के लिए इसका नाम कृष्ण कुंज रखा गया है. कृष्ण कुंज परिकल्पना में उल्लेखित प्रजातियों का रोपण किया जाना है. उन प्रजातियों में ऐसी प्रजातियों का रोपण प्रस्तावित है जो स्थानीय परंपरा, जीवन उपयोगी एवं सांस्कृतिक महत्व से संबंधित है. कृष्ण कुंज की विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए राज्य में एकरूपता प्रदर्शित करने हेतु इसे तैयार किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक महत्व एवं परंपरा दर्शित है.
छुईखदान के वार्ड नंबर 15 स्थित कृष्ण कुंज में कदम, बरगद, कचनार, महुआ, आंवला,मोहगनी, पीपल आदि जैसे ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए गए हैं, वही नगर पंचायत छुईखदान के द्वारा एवं अन्य विभागीय अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति इस कार्य में सराहनीय रही. इस अवसर पर विधायक यशोदा वर्मा, एसडीएम, तहसीलदार, नगर पंचायत सीएमओ सुशील चौधरी, निलंबर वर्मा, रामकुमार पटेल, संजय महोबिया, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महोबिया, वरिष्ठ कांग्रेसी मोती जंघेल, दीपक जैन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया, मनोज चौबे, शैलेंद्र तिवारी विजय वर्मा, मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल, प्रशांत वर्मा सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, राजस्व विभाग , वन विभाग,आदि उपस्थित थे.