अटल आवास पेण्ड्री में सरप्राईज चेकिंग, मिले शराब और हथियार

छत्तीसगढ़
Spread the love

नशेबाजी, चाकूबाजी, एवं मारपीट की लगातार मिल रही थी शिकायत।

 आरोपियों के कब्जे से करीबन 500 ग्राम गांजा कीमती करीबन 4000 रूपये, 15 पौवा देशी शराब कीमती 1200 रूपये तथा 04 नथ धारदार हथियार जप्त कर किया गया एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं आबाकरी एक्ट की कार्यवाही।

50 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किया गया सरप्राईज चेकिंग।
 28 ब्लाक के 1000 से अधिक मकानों के मकान मालिक एवं किरायेदारों की किया गया चेकिंग।
 घारों के बाहर संदिग्ध हालत में मिले कार एवं मोटर सायकल से संबंधित कागजातों का किया गया सूक्ष्मता से जांचपड़ताल।
 थाना लालबाग, थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर, पुलिस चौकी चिखली, तुमड़ीबोड़ ,चीता स्क्वार्ट एवं पुलिस लाईन के बल द्वारा किया गया संयुक्त कार्यवाही।

विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस है कि विगत कुछ दिनों से अटल आवास पेण्ड्री में नशेबाजी, चाकूबाजी एवं मारपीट की लगातार शिकायत मिल रही थी, हालात से जिले के जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के नेतृत्व में थाना लालबाग, थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर, पुलिस चौकी चिखली, तुमड़ीबोड़ ,चीता स्क्वार्ट एवं पुलिस लाईन की 50 से अधिक पुलिस बल द्वारा अटल आवास पेण्ड्री के 23 ब्लाक के 1000 से अधिक मकान मालिकों एवं किरायेदारों की सरप्राईज चेकिंग कर उनके घर के बाहर संदिग्ध हालत में रखे कार, मोटर सायकल के कागजात की जांच पड़ताल किया गया तथा थाना लालबाग में आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग 06 अपराध पंजीबद्ध किया गया जिसका विवरण इस प्रकार है :-

अप.क्र. धारा आरोपी नाम व पूर्ण पता जप्त समाग्री
1- 478/22 25,27 आर्म्स एक्ट विजय नेताम पिता तुलसी नेताम उम्र 22 साल निवासी ब्लाक नं0 06 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव। 01 नग धारदार चाकू
2- 479/22 25,27 आर्म्स धमेन्द्र नेताम उर्फ चीबाबू पिता तुलसी नेताम उम्र 24 साल निवासी ब्लाक नं0 06 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव। 01 नग धारदार चाकू
3- 480/22 25,27 आर्म्स जोहन डोंगरे पिता मानसिंग डोंगरे उम्र्र 40 साल ब्लाक नं0 07 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव। 01 नग धारदार चाकू
4- 481/22 25,27 आर्म्स धनराज साहू उर्फ धन्नू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 22 साल सभी निवासी ब्लाक नं0 09 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव। 01 नग धारदार चाकू
5- 482/22 आबकारी एक्ट आरोपी शेख समीर उर्फ शानू पिता शेख अब्दुल उम्र 19 साल निवासी ब्लाक नं0 21 वार्ड नं0 24 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव।
15 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1200 रूपये
6- 483/22 एनडीपीएस एक्ट करीम मुगल उर्फ बबलू पिता इजराइल मुगल उम्र 25 साल निवासी ब्लाक नं0 21 वार्ड नं0 24 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव। करीबन 500 ग्राम गांजा कीमती 4000 रूपये

सभी आरोपियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, थाना लालबाग, थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर, पुलिस चौकी चिखली, तुमड़ीबोड़ ,चीता स्क्वार्ट एवं पुलिस लाईन के बल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.