संवाददाता – करण सिंह ठाकुर
छुईखदान । धान खरीदी के अंतिम एक-दो दिन बचे हैं इस अंतिम दौर में धान की अवैध रूप से खपाने के मामले भी देखने को मिल रहे हैं, प्रशासनिक टीम के द्वारा लगातार सख़्ती बरती जा रही है एवं कार्यवाही की जा रही है ,इसी कड़ी में आज शनिवार ग्राम झुरा नदी रोड पर राजस्व, फूड,मंडी के द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर 150 कट्टा (60 क्विंटल )धान वाहन क्रमांक सी जी 08 एल 0784 वाहन चालक महेश यादव /बाली यादव से जप्त किया गया. एवं थाना प्रभारी छुई खदान के सुपुर्द कर दिया गया.
शनिवार को छू खदान के समीपस्थ ग्राम झुरा नदी रोड पर राजस्व फूड मंडी के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 150 कट्टा ( 60 क्विंटल ) धान वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 0784 वाहन चालक महेश यादव / बाली यादव से जप्त किया गया एवं छुईखदान थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया, धान को कहां- ले जाया जा रहा था इसकी जानकारी एवं दस्तावेज की जानकारी वाहन चालक द्वारा नहीं प्रस्तुत किया जा सका,वस्तुत धान को जप्त कर संयुक्त टीम द्वारा थाना प्रभारी छुईखदान को सुपुर्द कर दिया गया.