राजनांदगांव। शहर के प्रतिष्ठित एवं गौरवशाली शिक्षण संस्थान वाइडनर मेमोरीयल सी ० से ० स्कूल के 10 वी का परीक्षा परिणाम सत्र 2023-24 में 99.9 % रहा । शाला के कुल 132 छात्र – छात्राएँ परीक्षा में सम्मिलित हुए , जिसमें कक्षा दसवी से कु ० जिज्ञाशा साहू ने 96 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया , कु ० गुरमन कौर डिल्लन 94.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया , मा . आराध्य शर्मा ने 92.6 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया , कु ० तनिशा महिलांगे और मा . वैभव राज सोनी ने 91 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया , मा . विशेष संदीप झुलेकर ने 90 प्रतिशत अंक के साथ पाँचवा स्थान प्राप्त किया , और कु ० तमन्न महाराणा ने 89.6 प्रतिशत अंक के साथ छठा स्थान प्राप्त किया , इन सभी छात्र – छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम के साथ शाला को गौरवान्वित किया । शाला परिवार की ओर से इन सभी को बधाई दी गई । यह जानकारी शाला के प्राचार्य फॉदर थॉमस टी.सी. द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन सभी छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएँ दी है ।
