अवैध महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही!

छत्तीसगढ़
Spread the love

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में  दिनांक 13.02.2025 को तड़के सुबह जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा थाना सिटी कोतवाली, पलारी, गिधपुरी एवं लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ शराब बनाने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामार अभियान चलाया गया*। इस दौरान *पुलिस टीम द्वारा ग्राम खैरी, नवागांव, रामपुर, जंगलोर, मरदा, सरखोर ,धाराशिव, बिजराडीह, बलौदा डेरा, सुढेला एवं रिसदा में घेराबंदी कर दबिश दिया।*,

अभियान में *अवैध महुआ शराब बनाकर उसे बिक्री करने वाले 06 आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 58,800 कीमत मूल्य का 294 लीटर महुआ शराब जप्त* किया गया है। पुलिस टीम द्वारा संबंधित स्थलों का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, *जिसमें महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल 1000 किलोग्राम महुआ पास बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया* है। इसके साथ ही महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल बड़े-बड़े बर्तन, ड्रम आदि भी जप्त किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम को संबंधित स्थलों में बड़े-बड़े चूल्हे बने हुए मिले, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल तोड़कर नष्ट किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर, आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपियों के नाम

1. उत्तम कुमार गेण्डरे उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम बिजराडीह थाना गिधपुरी

2. बीर सिंह बंजारे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रिसदा थाना सिटी कोतवाली

3. असीत कुमार भारद्वाज उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सुढेला थाना सिटी कोतवाली

4. सखीचंद कोशले उम्र 40 साल निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन

5. दासन बाई उम्र 47 साल निवासी ग्राम धाराशिव थाना लवन

6. संजय भारद्वाज उम्र 29 साल निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन

Leave a Reply

Your email address will not be published.