रूद्र, शैलेश ,प्रतिमा की तिकड़ी ने पालिका क्षेत्र में फूंका चुनावी बिगुल

छत्तीसगढ़
Spread the love

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की योजना रुपी विकास और भाजपा के 15 वर्ष कुशासन से खैरागढ़ क्षेत्र में हुए विनाश को रेखांकित करते हुए पालिका क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं इसी क्रम में पीएचई मंत्री रुद्र गुरु खैरागढ़ शहर के वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आम जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जहां आम जनता के लिए विकास की योजनाएं लागू कर रही है वहीं दूसरी ओर शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए भी कार्य योजना बनाकर आम जनता तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का काम कर रही है भाजपा सरकार योजना के नाम पर सिर्फ बंदरबांट की है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा है।

पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अपने आक्रामक मुद्रा में भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि शिक्षा स्वास्थ सहित सभी क्षेत्रों में विध्वंसक कार्य के लिए चर्चित भाजपा सरकार को जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनाव,खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव में उखाड़ कर पराजय का स्वाद चखाया है और अब समय आ गया है हम नारी शक्ति के प्रतीक बहन यशोदा वर्मा को अपना आशीर्वाद प्रदान कर सेवा का अवसर दें बैठक में उपस्थित युवाओं को त्रिवेदी जी ने राजीव युवा मितान योजना के संबंध में विस्तार से बता कर युवाओं में नया उत्साह का संचार किया और युवाओं ने सहर्ष रूप से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने और कराने का संकल्प लिया पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर जो खैरागढ़ पालिका चुनाव में प्रभारी थी उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आत्मीयता पूर्ण मिलकर फिर से एक बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर हमारी बहन यशोदा वर्मा को जिताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.