बिना टावर मोबाइल बांटना भाजपा की कमीशन खोरी का उदाहरण.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की कमान एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभालते हुए सुदूर वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा साल्हेवारा पैलीमेटा में चुनावी सभा कर भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि जिला निर्माण की घोषणा के बाद भाजपाईयो कि स्थिति विकास विरोधी के रूप में स्पष्ट नजर आ रही है और तो और जिला निर्माण को घोषणा पत्र में लागू करने की बात को भाजपाई सौदे की संज्ञा दे रहे हैं आज मंच से उन भाजपाइयों को बताना चाहता हूं कि वह दिन भूल गए जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डालने पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की बात करते थे तो क्या वह सौदा नहीं था जिला निर्माण को घोषणा पत्र में शामिल करना सौदा नहीं जरूरत है और विकास के लिए जिला निर्माण की अवधारणा को पूरा करना मेरा धर्म है 15 वर्ष की भाजपा सरकार मे रमन सिंह बार-बार खैरागढ़ को अपनी जन्मभूमि बताते रहे लेकिन उन्होंने जिला बनाने की सोचने की हिम्मत भी नहीं कर सके कवर्धा को जिला बना दिए और खैरागढ़ के साथ धोखा किया और तो और बकरकट्टा क्षेत्र में मोबाइल तो वितरण कर दिया लेकिन मोबाइल का टावर भी नहीं लगा पाए सिर्फ कमीशन खोरी के लिए योजना लागू करने का काम भाजपा का रहा है बकरकट्टा का वनांचल क्षेत्र रमन सिंह की प्राथमिकता में नहीं रहने के कारण ही विकास से दूर रहा साल्हेवारा को पूर्ण तहसील का दर्जा, बैंक एवं दुर्गावती जी के नाम से कॉलेज की जो बात हमने कही है उसे हम पूरा करेंगे छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों में भी अवकाश की घोषणा कर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को और समृद्ध करने का काम कांग्रेस सरकार ने ही किया है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्टार प्रचारक मोहन मरकाम ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारे मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो विकास के काम हो रहे हैं जिससे भाजपाई व्याकुल हो गए हैं चिटफंड कंपनी के रक्षक , गौमाता और राम के नाम पर राजनीति करने वाले बेतुके बयान व विधवा विलाप करने लगे हैं
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा को झाड़ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किसानों के जेब में 25 सौ रुपए देने की बात की तो तो भाजपाइयों के पेट में दर्द होने लग गया और केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से तमाम हथकंडे लगाकर बाधा डालने का काम किया लेकिन हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि भूपेश है तो भरोसा है का नारा छत्तीसगढ़ में चरितार्थ है और आने वाले दिनों में ₹28 भी धान का समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगा साथ ही महंगाई पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया।
उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने चुटकुले अंदाज में भाजपा को उखाड़ते हुए कहा कि भाजपा की एक भी योजना ऐसी नहीं जो जनहितकारी हो ।
शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने भूपेश बघेल जी की उत्कृष्ट सोच से संचालित अंग्रेजी और हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल से गरीब बच्चो को उत्कृष्ट शिक्षा देने की योजना लागू कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाए हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा ने जन समूह से आशिर्वाद रुपी वोट से उनकी सेवा करने की अपने संकल्प को दोहराया.