संवाददाता- करण सिंह ठाकुर
छुईखदान। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पर्तिका संजय महोबिया द्वारा नगर पंचायत छुईखदान सभागृह में 52 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने हेतु भवन निर्माण अनुज्ञा प्रदान किया गया ।
इस अवसर नगर के सभी 15 वार्डों के चयनित पात्र हितग्राही नगर पंचायत सभागृह में उपस्थित रहे. चयनित पात्र हितग्राहियों को नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया,नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पार्षद प्रकाश महोबिया, पार्षद श्रीमती कंचन कुंभकार, पार्षद पन्नालाल मंडावी, कांग्रेस नेता संजय महोबिया पार्षद विनोद तिवारी, संयुक्त महामंत्री दिलीप महोबिया, नगर पंचायत के उप अभियंता, उपस्थिति में भवन अनुज्ञा पत्र प्रदान किया गया.
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया ने कहा कि आज नगर पंचायत सभा गृह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्क आर्डर वितरण किया जा रहा है. इसमें काफी लोगों को पट्टा नहीं मिला था, इसलिए वर्क आर्डर रुका हुआ था,इस समस्या के निराकरण के लिए नजीर नक्शा के आधार पर जिन लोगों का पट्टा उपलब्ध नहीं है,वैसे लोगों का आज वर्क आर्डर जारी किया जा रहा है पिछले हफ्ते 50 लोगों का वर्क आर्डर जारी किया गया था, और अभी 52 लोगों का वर्क आर्डर जारी किया गया है, और जितने भी हितग्राही अभी बाकी है उनका भी शीघ्र अतिशीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्क आर्डर जारी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त और जितने भी पात्र हितग्राही हैं उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नियमतः वर्क आर्डर जारी किया जाएगा.इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षद गण, पत्रकार शैलेंद्र तिवारी, करण सिंह ठाकुर, नगर पंचायत के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे.|